- *खेत में काम कर रही महिला के साथ मारपीट*
सांढ़ थाना क्षेत्र के बीरनखेड़ा गांव में गुरुवार शाम खेत में काम कर रही महिला के साथ नशे में धुत एक युवक ने छेड़खानी की. विरोध करने पर उक्त युवक द्वारा शराब के नशे में महिला के साथ मारपीट की गई. शुक्रवार को पति के साथ साढ़ थाना पहुंची महिला ने लिखित शिकायत देते हुए न्याय की गुहार लगाई है.जानकारी के अनुसार साढ़ थाना क्षेत्र के बीरनखेड़ा गांव निवासी मनोज ने बताया कि गुरुवार देर शाम उसकी पत्नी सीमा अपने खेत में कार्य कर रही थी. तभी गांव का ही निवासी बबुआ उर्फ अरविंद नशे की हालत में खेत पहुंचा और महिला के साथ छेड़छाड़ करने लगा. आरोप है महिला के विरोध करने पर उक्त बऊआ उर्फ अरविंद जो कि नशे की हालत में था मारपीट करने लगा. जिससे महिला को गंभीर रूप से अंदरूनी चोटे आ गई. वहीं शुक्रवार को महिला अपने पति के साथ सांढ़ थाना पहुंची. जहां पति द्वारा लिखित शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए कार्रवाई की बात कही है। कानपुर घाटमपुर से संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट