Home बिहार खोदावंदपुर के मटिहानी में लगी भीषण आग से 70 घर जले ,...

खोदावंदपुर के मटिहानी में लगी भीषण आग से 70 घर जले , एक महिला जख्मी भी जख्मी

0
501

बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट

खोदावंदपुर थाना क्षेत्र के फफौत पंचायत अंतर्गत मटिहानी गांव के वार्ड नंबर बीस में मंगलवार की दोपहर अचानक आग लगने से 70 घर जल गये। इस घटना में घर में कपड़े, बर्तन, अनाज, जेवर, नगदी सहित लाखों रुपये की सामग्री जलकर राख हो गया।अग्निकांड में तीन लाख बीस हजार रुपये नगद, 15 बकरियाँ, एक पल्सर बाईक एवं छह साईकिल भी जल गयी।इसके अलावे दो एकड़ में लगी गेहूं की फसल भी जलकर राख हो गयी।गैस सिलेंडर फटने से एक महिला गंभीर रुप से जख्मी हो गयी।जख्मी महिला की पहचान मटिहानी गांव निवासी मनटुन दास की 30 वर्षीय पत्नी गीता देवी के रूप में की गयी। जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोदावंदपुर में चल रहा है।
खाना बनाने  के दौरान लगने की आशंका

जानकारी के मुताबिक खाना बनाने के क्रम में चुल्हे से निकली चिंगारी से आग लगने की बात बतायी जा रही है।अचानक आग लग जाने की खबर से सभी ग्रामीणों में अफरातफरी और चीख पुकार मच गयी।देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरे मुहल्ले को अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ने अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास किया। परंतु पछुआ हवा के झोंकों से आग ने भीषण रुप ले लिया।आग लगने की सूचना पाकर फायर बिग्रेड की गाड़ी एवं पुलिस बल के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया।परंतु आग भी भीषण स्थिति देख फायर बिग्रेड की अन्य तीन गाड़ियों को भी मौके पर बुलाया गया।घंटों तक काफी मशक्कत करने के बाद आग पर पूरी तरह से आग पर काबू पाया जा सका।इस अग्निकांड में 70 घरों के जलने की आधिकारिक पुष्टि की गयी है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here