कौशांबी उत्तर प्रदेश में आज दिनांक10.04.2019 से दिनांक18.04.2019 तक यह नामांकन प्रक्रिया कार्यक्रम चलेगा आज मंझनपुर में पहला परचागठबंधन पार्टी सपा बसपा रालोद समर्थक से इंद्रजीत सरोज मंझनपुर मुख्यालय कौशांबी पहुंचे भारी भीड़ के साथ इंद्रजीत सरोज पूर्व बसपा के कैबिनेट मंत्री थे जिसके कारण उनके साथ जनसैलाब उमड़ कर नामांकन के लिए आया जिसे पुलिस के द्वारा उन्हें रोका गया जिसमें पुलिस से झड़प हुई चुनाव अभी किस मोड़ पर पहुंचेगा यह अनुमान लगाना मुश्किल है लेकिन आम चर्चा का विषय बना हुआ है कि गठबंधन पार्टी कौशांबी जनपद में जोर-शोर से अपना परचम लहराने के लिए को लुभा रही है और जगह-जगह नुक्कड़ सभाएं कर उनको सरकार के प्रति किए हुए 5 साल का किए हुए शासन में लोगों को कितनी परेशानी हुई वह उसे याद दिलाने से पीछे नहीं हट रहे हैं वहीं प्रशासन में भाजपा कोई भी जीत सीट के लिए वह हर एक हथकंडे अपनाने में पीछे नहीं हटेगी वहीं न्यू वर्तमान पार्टी जनसत्ता के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप उर्फ राजा भैया का भी जनसैलाब कौशांबी में अपना पांव जमाने के लिए हर दम खम लगाने को तैयार है वहीं कांग्रेस के भीतर घाट के कारण वह आपस में अभी यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि उनका प्रत्याशी कौन बनेगा कौशांबी से संसदीय चुनाव का नेशनल एंटी करप्शन न्यूज़ कौशांबी राजेश कुमार श्रीवास्तव