गया के मानपुर में विद्या भारती इंग्लिश स्कूल ने मार्च माह २०२० का फी माफ़ किया।

0
395


गया (बिहार) : गया ज़िले के मानपुर में विद्या भारती इंग्लिश स्कूल के निदेशक गोपाल पांडेय एवं प्रिंसिपल प्रभाकर कुमार ने कोरोना महामारी को देखते हुए सभी बच्चों का करने का फैसला लिया है। निदेशक एवं प्रिंसिपल का कहना हैं कि इस समय हमारा देश विकट प्रसस्थिति से गुजर रहा हैं। इस विकट प्रसस्थिति में हम सभी भारतीयों को साथ खड़ा होना चाहिये और साथ ही साथ सभी अभिभावकों से अनुरोध किया है कि अपने बच्चों को घर से बाहर बिलकुल नहीं दे। घर में रहे और सुरक्षित रहे।

अभिजीत कुमार
ब्यूरो चीफ मगध प्रमंडल
गया, बिहार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here