गया: झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस ट्रेन (आनंद विहार से हटिया) के स्लीपर कोच संख्या- S8 के 03 मार्च को उतरने वाले सभी यात्रियों की COVID-19 की जांच अनिवार्य।

0
287


गया : जिला पदाधिकारी श्री अभिषेक सिंह ने पत्र जारी कर कहा है कि ट्रेन संख्या-12818 झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस ट्रेन (आनंद विहार से हटिया) के स्लीपर कोच संख्या- S8 से यात्रा कर दिनांक-03 मार्च, 2020 को गया रेलवे स्टेशन पर उतरने वाले एक यात्री जो नवादा जिला के रहने वाले हैं, को चिकित्सीय जांच उपरांत कोरोना वायरस (कोविड-19) पॉजिटिव पाया गया है। इसलिए उस कोच के यात्रियों की सुरक्षा एवं बचाव के लिए तथा सामुदायिक संक्रमण फैलने से बचाव के लिए झारखंड स्वर्ण जयंती ट्रेनएक्सप्रेस ट्रेन के कोच संख्या-S8 से 03 मार्च 2020 को गया रेलवे स्टेशन पर यात्रा कर उतरने वाले अन्य सभी यात्रियों की COVID 19 की जांच करवाना अनिवार्य है। परन्तु उनकी पहचान करने में काफी कठिनाई हो रही है। उक्त एक्सप्रेस ट्रेन संख्या-12818 कोच संख्या-S8 से गया रेलवे स्टेशन पर उतरने वाले यात्रियों को कोविड-19 के संभावित संक्रमण के संबंध में अपना-अपना तथा अपने परिवार की सुरक्षा के लिए जाॅच कराने की आवश्यकता है।

अभिजीत कुमार
डिविजनल ब्यूरो चीफ
मगध प्रमंडल- गया, बिहार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here