गया में एक और कोरोना पॉजिटिव महिला मरीज पाई गई

0
285


गया : आज लगभग पूरा देश कोरोना वायरस के चपेट से महामारी का रुप धारण कर चुका है। वहीं गया में भी कोरोना वायरस के मामले आना शुरु हो गया हैं। मंगलवार को गया शहर के पहाड़पुर ओ० टी० ए० पांच नंबर गेट के पास रहने वाले 23 वर्षीय युवक की रिपोर्ट में उसके कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। वहीं आज बुधवार को भी आर० एम० आर० आई० से आए जांच रिपोर्ट में एक सैंपल पॉजिटिव पाया गया। जिस सैंपल को पॉजिटिव पाया गया है वो एक 40 वर्षीय महिला की है जो कि गया शहर के कोतवाली थाना अन्तर्गत रहने वाली है और उसकी ट्रैवल हिस्ट्री दुबई की रही है। जिसके बाद उसे जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था और सैंपल को आर० एम० आर० आई० भेजा गया था। इस दौरान उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही बिहार में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है।

अभिजीत कुमार
डिविजन ब्यूरो चीफ
मगध प्रमंडल-गया (बिहार)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here