गया : पूरे विश्व में महामारी का रुप धारण कर चुके कोरोना वायरस के नए मामले गया में भी मिलने शुरु हो गए हैं। पिछले तीन दिनों से लगातार गया में कोरोना पॉजिटिव मामले मिलने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को जहां गया शहर के पहाड़पुर पांच नंबर गेट के समीप रहने वाले एक 23 वर्षीय युवक की रिपोर्ट में उसके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी। वहीं बुधवार को जारी रिपोर्ट में गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र की एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। वहीं दूसरी ओर गुरुवार को पहाड़पुर के 23 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव युवक की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। जानकारी हो कि बिहार में कोरोना महामारी के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। गुरुवार को आरएमआरआई से आए जांच रिपोर्ट में एक सैंपल पॉजिटिव पाया गया। जिस सैंपल को पॉजिटिव पाया गया है वो एक महिला का है जो कि गया के पहाड़पुर की रहने वाली है। इसके साथ ही उस महिला में कोरोना बीमारी की पुष्टि हुई है। जानकारी के मुताबिक गया की रहने वाली उक्त महिला के पति की मंगलवार को कोरोना से पीड़ित होने की पुष्टि हुई थी।
अभिजीत कुमार
डिविजनल ब्यूरो चीफ
मगध प्रमण्डल – गया (बिहार)