चीन के कोरोना वाइरस से ग्रसित एक संदिग्ध मरीज बिहार के गया में मिला है.यह युवक 9 फरवरी को चीन से भारत आया है। वह कोलकाता एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद ट्रेन से घर पहुंचा था। तबियत बिगड़ने के बाद वो बुधवार को जेपीएन अस्पताल में इलाज के लिए आया था और इसी दौरान उसमे कोरोना वायरस दिखने लगा। नारायण मगध मेडिकल अस्पताल (ANMCH)स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। इस मरीज को ब्लड सैंपल के जांच के लिए पटना भेजा जा रहा है।
कोरोना के संदिग्ध मरीज की पहचान मानपुर के बाराडीह निवासी के तौर पर की गई है। संदिग्ध मरीज के अस्पताल में आने की पुष्टि सिविल सर्जन ब्रजेश सिंह ने भी की है। लक्षण पाए जाने पर उसे विस्तृत जांच के लिए तुरंत मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करा दिया गया जबकि उसके सैंपल पटना स्थित आरएमआरआई (राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट) भेजे गये। डाक्टरों ने बताया है कि रिपोर्ट आने तक उक्त मरीज को आइसोलेशन वार्ड में ही रखा जाएगा।