गया में 21 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट निगेटिव

0
216


गया:
अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना संदग्धिों की संख्या में कमी आयी है। पिछले तीन दिनों से एक भी कोरोना संदिग्ध यहां भर्ती नही हुआ है। वही कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या भी पहले की तरह की 19 है। उसमें भी कोई वृद्धि नहीं हुई है।

सिविल सर्जन डा. ब्रजेश कुमार सिंह ने बताया कि 21 कोरोना संदिग्ध की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है। इनमें सिद्धार्थ विहार के 03, टिकारी के 12, शेरघाटी के 05 एवं सिद्धार्थ इंटरनेशनल के 01 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। वहीं मेडिकल कॉलेज के कोरेाना वार्ड के नोडल पदाधिकारी डा. एन के पासवान ने बताया यहां 19 कोरेाना पॉजिटिव और छह कोरोना संदिग्ध इलाजरत हैं। इस तरह अभी तक यहां भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या 183 हो गयी है। इनमें वर्तमान समय में 19 कोरोना पॉजिटिव व छह कोरोना संदिग्ध इलाजरत हैं।

अब तक गया में कुल 06 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से 5 ठीक हो गये हैं। वहीं कैमूर के 09, औरंगाबाद के 02, गया के 01,नवादा का 01, जहानाबाद के 01 एवं रोहतास के 05 कुल 19 पॉजिटिव एवं 6 अन्य संदग्धि अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कालेज अस्पताल में इलाजरत हैं।

अभिजीत कुमार
डिविजनल ब्यूरो चीफ
मगध प्रमंडल गया (बिहार)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here