गरीबो,असहायों पीड़ितों के सहायता व क्षुदापूर्ती के लिए श्री सर्वेश्वरी समूह संस्थान देवस्थानम ,अवधूत भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम पड़ाव वारणसी

0
1098
  • कोरोनॉ (covid 19) वैश्विक महामारी के फैलाते संक्रमण के चलते पूरे देश मे 21 दिनों के लिए लॉक डाउन की घोषणा माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा किया गया है। संकट की इस घड़ी में गरीबो,असहायों पीड़ितों के सहायता व क्षुदापूर्ती के लिए श्री सर्वेश्वरी समूह संस्थान देवस्थानम ,अवधूत भगवान राम कुष्ठ सेवा आश्रम पड़ाव वारणसी द्वारा दिनाँक 31 मार्च से लेकर 2 अप्रैल तक एक-एक किलो के चावल और आंटा के कुल 500 पैकेट(250 ग्राम चावल और 250 ग्राम आंटा ) तथा 100 किलो नमक प्रदान किया जा चुका है ,आगे भी ये सेवा निरन्तर आवश्यकता अनुसार चलती रहेगी ।

विदित है कि परम् पूज्य अघोरेश्वर भगवान राम जी द्वारा मानवता और कल्याण एवं रक्षार्थ सन 1961 में स्थापित श्री सर्वेश्वरी समूह के वर्तमान पीठाधीश्वर एवं अघोरेश्वर महाप्रभु के उत्तराधिकारी बाबा गुरुपद सम्भवराम जी के दिशा निर्देशन में वर्ष पर्यन्त देश के विभिन्न क्षेत्रों में पीड़ित उपेक्षित जानो एवं वन प्रदेशो की आदिवासी बंधुओ की सेवा करता रहता है ,श्री सर्वेश्वरी समूह प्रधान कार्यालय एवं उसकी शाखाओ द्वारा प्रतिवर्ष देश भर के लाखों जरूरत मंद लोग लाभान्वित होते है।

हिमांशु सिंह
ब्यूरो चीफ वारणसी मंडल
नेशनल एन्टी करप्शन न्यूज चैनल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here