बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट
पटना: बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण रोकने को लेकर सरकार की पूरी कोशिश कर रही है।स्वास्थ्य विभाग लगातार इस प्रयास में है कि स्थिति को नियंत्रित की जा सके।बिहार में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 24 पर पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग ने आज एक बड़ी कार्रवाई की है।स्वास्थ्य विभाग ने सिवान के सिविल सर्जन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने आज बताया कि सिवान के सिविल सर्जन को निलंबित किया है।उन्होंने कोविड-19 को लेकर एक पत्र जारी किया है।उनका पत्र कोविड-19 के ट्रीटमेंट के प्रतिकुल था।इसके बाद विभाग ने उन्हें निलंबित करने का फैसला लिया है।
बता दें कि 2 दिन पहले स्वास्थ्य विभाग ने किशनगंज में एसीएमओ के पद पर योगदान नहीं करने पर एक चिकित्सा पदाधिकारी को सस्पेंड कर दिया था।साथ हीं उनका अनुबंध समाप्त करने की अनुसंसा की थी।