*गांजा के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
*
कानपुर नरवल के आउटर नर्वल थाना क्षेत्र के अंतर्गत टौंस चौराहे पर दो सौ किलोग्राम अवैध गांजा के साथ दो अभियुक्तों को नर्वल पुलिस, एसटीएफ व नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया. अभियुक्त संजय कपूर पुत्र स्वर्गीय बिकाऊ प्रसाद निवासी वार्ड नंबर 2 चरौथ थाना जिला सीतामढ़ी बिहार व संजीव कुमार पुत्र बालेश्वर निवासी ग्राम बहुआरा थाना सूर्यपुरा जिला रोहतास बिहार द्वारा एक पिकअप में विशेष कैविटी बनाकर उसके अंदर 05-05 किलोग्राम के 40 पैकेट में पिकअप संख्या BR 24 GB 9475 से गांजा बिहार से कानपुर ला रहे थे. एसटीएफ को मुखबिर की सटीक सूचना मिलने पर नर्वल पुलिस को सूचना करते हुए नारकोटिक विभाग मौके पर पहुंचकर कानपुर के टौंस चौराहे से तकरीबन शाम 4 बजे पिकअप का पीछा कर दबोच लिया. दो सौ किलोग्राम गांजा की कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई जा रही है. गिरफ्तार किए हुए अभियुक्तों के पास से 40 पैकेट कुल 200 ग्राम गांजा, एक पिकअप संख्या BR24 _GB 9475 बरामद हुए. गिरफ्तार करने वाली टीम में नरवल प्रभारी निरीक्षक कानपुर आउटर एसटीएफ व नारकोटिक विभाग शामिल रहे.
कानपुर से जिला संवाददाता विक्रम सिंह की रिपोर्ट