*गांव की रोड में भरा पानी, लोगों को हो रही परेशानी
*
कानपुर तहसील के सिरोह गांव की गली में बंबा के पानी आने से लोगों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जहां ग्रामीणों को निकलने बैठने में दिक्कतें आ रही है .वहीं पानी भरे रोड में गिरकर ग्रामीण घायल भी हो रहे हैं. ग्रामीणों के अनुसार इस बाबत कई बार शिकायतें की गई. परंतु उनकी समस्या पर कहीं कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है. वहीं बीते दिनो हुई भारी बारिश से गांव की हालत और भी ज्यादा खराब कर दी. जहां लोगों के घरों खेतों में पानी भर गया. वही गांव की गलियां भी पानी से लबालब भर गयी.क्योंकि बारिश बंद होने के हफ्ते भर बाद भी रोड का पानी नहीं निकल सका. जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।.
कानपुर से जिला संवाददाता विक्रम सिंह की रिपोर्ट