- कौशाम्बी जनपद के थाना कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र के रुकुनपुर लेहदरी गांव के पास खेत में मिले शव की हुई शिनाख्त कड़ा धाम कोतवाली क्षेत्र के ही कमालपुर गांव का रहने वाला है मृतक युवक कल रात दिनांक 21/5/2021 को अपने पारिवारिक साले की शादी में शामिल होने लेहदरी गया था मृतक के परिजनों का रोरोकर हुआ बुरा हाल वही मौके पर पहुंची कड़ाधाम पुलिस मृतक युवक को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दिये हैं
नेशनल एंटी करप्शन न्युज चैनल ब्यूरो चीफ कौशाम्बी राजेश कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट 22/5/2021