*गांव के ही रहने वाले शोहदे से तंग आकर किशोरी की मां ने थाने मे दी लिखित शिकायत
*
कानपुर सांढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया, जहाँ गाँव के ही रहने वाले शोहदे से तँग आकर किशोरी की माँ ने सांढ़ थाना पहुँचकर पुलिस से लिखित शिकायत करते हुए आरोप लगाया है कि गाँव का रहने वाला युवक पीड़िता के साथ अक्सर छेड़छाड़ व अश्लील हरकतें करता रहता है हद तो तब हो गई जब बीते दिनों 27 जुलाई को शोहदा पीड़िता के घर के देर रात दीवार से चढ़कर घर के अन्दर कूदकर किशोरी के साथ छेड़छाड़ करने लगा तभी किशोरी ने शोर मचाया तो पीड़िता की माँ मौके पर पहुँचकर विरोध किया तभी युवक ने पीड़िता के माँ के मारपीट कर मौके से फरार हो गया जिसकी शिकायत पीड़िता की माँ ने सांढ़ थाना पुलिस से की थी लेकिन पुलिस ने उक्त शोहदे के खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाही करना तो दूर पुलिस ने शिकायत करने गयी महिला को वहाँ से भगा दिया और हद तो तब हो गयी जब सम्बंधित बिरहर चौकी की पुलिस ने उल्टा पीड़िता महिला के ऊपर दबाव बनाकर सादे कागज में दस्ताखत करवा लिये वहीँ एक तरफ जहां प्रदेश सरकार बेटी पढ़ाव बेटी बचाव का नारा देती वहीँ बेटियों पर हो रहे अत्याचार पर भाजपा सरकार के भृष्ट पुलिस कर्मी चंद गुलाबी नोटों के लालच में आ कर अपराधियों को संरक्षण देने का बख़ूबी काम कर रहे हैं जिससे पीड़ित महिला न्याय के लिए दरदर भटकने को मजबूर हैं वहीं देखने वाली बात यह होगी कि कानपुर शहर में कमिश्नर पुलिस सिस्टम लागू होने के बाद पीड़ित महिला को न्याय मिल पायेगा या नहीं
कानपुर से जिला संवाददाता विक्रम सिंह की रिपोर्ट