गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ चंदौली द्वारा दिन शनिवार को पडाव गायत्री चेतना केंद्र से व्यसन मुक्ति रैली चन्दौली के युवा प्रभारी डॉ भगवान दास के नेतृत्व में निकाली गई ,यह रैली चेतना केंद्र से पडाव जलीलपुर ग्राम के हर गली से पड़ाव मुगलसराय मार्ग से होते हुए लोगों को संदेश देते हुए और चेतना केंद्र पर आकर समाप्त हुआ जिसमें सौ से अधिक कार्यकर्ता भाइयों ने भाग लिया और आमजनमानस को नशा मुक्ति का संदेश दिया इस आयोजन में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई आदरणीय कृष्णा नंद जी, आदरणीय भाई राहुल सिंह जी, आदरणीय भाई श्री अश्वनी पटेल जी, आदरणीय भाई श्री सॉमारू यादवजी, सदानंद पाठक, भाई ओमप्रकाश जी, भाई अनिल जी, भाई अभिषेक आदि