- *गृहस्वामी के ना होने पर शराब पीकर पड़ोसी युवक घुसा घर में,*
बिधनू थाना क्षेत्र के मझावन चौकी अंतर्गत गांव रौतारा गांव निवासी विमलेश कुमार पुत्र रामगोपाल ने बिधनू थाने में शिकायत ही पत्र देते हुए बताया कि पड़ोस का ही रहने वाला सुरेश कुमार पुत्र भूरा उसकी अनुपस्थिति उसके घर में शराब पीकर घुस गया और परिजनों के साथ गाली गलौज तथा मारपीट की घटना को अंजाम दिया है, थाने में शिकायत पत्र देते हुए बताया कि 3 तारीख की शाम 5 बजे उक्त युवक दो पुलिस वालों के साथ बगैर सूचना के उसके घर में उसके ना होने पर जबरन घर के अंदर घुसे तथा घर की तलाशी ली, साथ ही दुकान का ताला तोड़ा और पूरे घर का सामान अस्त-व्यस्त कर दिया, जिस समय घटना हुई उस समय वह बाहर था और उसकी पत्नी खेतों में काम कर रही थी, घर में केवल बच्चे थे, आरोप है कि बच्चों के सामने ही सभी ने अभद्रता पूर्ण गाली गलौज करते हुए झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर चले गए, पीड़ित ने बताया कि सुरेश आए दिन गांव से भगाने की धमकी देता रहता है, बिधनू थाने में शिकायत पत्र देते हुए पीड़ित ने दोषी व्यक्तियों पर दंडात्मक कार्रवाई करने की गुहार पुलिस से लगाई है।कानपुर से ब्यूरो चीफ विपिन कुमार की रिपोर्ट