*गेटमैन का मोबाइल छीन कर भाग रहे चोर को पुलिस ने पकड़ा*
कानपुर घाटमपुर मोबाइल पर बात कर रहे गेट मेंन से मोबाइल छीन कर भागना एक चोर को भारी पड़ गया. जहां भाग रहे चोर को सामने से आ रहे पीआरवी सिपाहियों ने दौड़ाकर पकड़ लिया .वही पुलिस द्वारा पकड़े गए चोर को जेल भेज दिया गया. जानकारी के अनुसार नगर के रामसारी रोड स्थित क्रॉसिंग के पास रेलवे के गेटमेन रंजीत कुमार मोबाइल पर बात कर रहा था. तभी तीन युवक पास आए और उसका मोबाइल छीन कर भागने लगे. शोर मचाने पर सामने से चले आ रहे पीआरबी सिपाहियों ने तीनों युवक का दौड़ा लिया .जहां गुजेला गांव का गौरखसिंह उम्र 25 वर्ष सिपाहियों द्वारा पकड़ा गया .वही उसके दो साथी भागने में कामयाब रहे. पूछताछ में पकड़े गए चोर द्वारा दोनों साथी मिर्जापुर गांव के बताए जा रहे हैं. जिनकी तलाश पुलिस कर रही है. वही पकड़े गए चोर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।.
कानपुर घाटमपुर से संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट