बिहार संवाददाता कुमारी राधा की रिपोर्टः-
जिला – गोपालगंज के थाना भोरे इलाकें की यह वारदात है। गाँव-बतंरिया के बदमाशों ने पुलिस के ऊपर जानलेवा हमला बोला और दारोगा की जमकर पिटाई की है। बदमाशों नें पुलिस पर पथराव कर कई पुलिस कर्मियों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। मिली जानकारी से पता चला है कि दो पक्षों के बीच भैंस चराने के विवाद से मारपीट हुई थी। मौके पर पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस टीम इस विवाद को सुलझाने के लिए बंतरिया गांव पहुँची थी। इसी दौरान बदमाशों नें पुलिस पर जानलेवा हमला किया। भारी मात्रा में पुलिस बल घटनास्थल पर मौजूद है और वहाँ अफरा-तफरी मची हुई है।