बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट
इस वक्त की बड़ी खबर गोपालगंज से आ रही है, जहां STET की परीक्षा के दौरान कैंडिडेट के हंगामा को देखते हुए डीएम ने बड़ा आदेश दिया है। डीएम ने जिले के महेंद्र महिला कॉलेज की परीक्षा रद्द करने की घोषणा की है।
खबर के मुताबिक कैंडिडेट के हंगामा को देखते हुए डीएम ने यह आदेश दिया है।बता दें कि परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होते ही छात्रों ने प्रश्न पत्र बाहर आने का आरोप लगाकर हंगामा शुरू कर दिया था। कई छात्र परीक्षा केंद्र से बाहर निकल गए थे और हंगामा करने लगे थे,जिसके बाद डीएम ने महेंद्र महिला कॉलेज की परीक्षा रद्द करने की घोषणा करते हुए अगली तिथि पर परीक्षा कराने की बात कही है।
बता दें कि STET की परीक्षा आज दो पालियों में आयोजित की गई थी। इसके लिए पूरे राज्य के सभी जिलों में 317 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रथम पाली की परीक्षा शुरू होते ही कई जगहों से हंगामे की खबर सामने आई थी।