बिहार संवाददाता कुमारी राधा की रिपोर्ट :-
यह खबर बेगूसराय के नयागांव थाना इलाके के कासिमपुर गांव की है। यहां के बेखौफ अपराधियों ने वार्ड सदस्य की गोली मारकर हत्या कर दी है। हत्या के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। मृतक की पहचान माथा दियारा निवासी नरेश यादव के रूप में की गई है। सुनने में आता है कि वार्ड सदस्य नरेश यादव अपने गांव के कुछ दोस्तों के साथ बातचीत कर रहे थे, तभी बाइक सवार अपराधियों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद से वार्ड सदस्य के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक नरेश यादव वार्ड नंबर 9 का सदस्य था। वही नयागांव थाना अध्यक्ष ने बताया कि मृतक नरेश यादव भी अपराधी किस्म का व्यक्ति था। हालांकि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।