गोसाईगंज/सुलतानपर । डायल हंड्रेड की मेहनत शनिवार की सुबह उस समय रंग लाई जब गोसाईगंज थाना क्षेत्र नाटोली कला में चोरी की सूचना पर घटनास्थल पर prv2824 पहुंचने पर सिपाही अजय यादव ,एवं सिपाही सुजीत कुमार सिंह ,दोनों ने घटनास्थल का बड़ी बारीकी से निरीक्षण करने के बाद ,ग्रामीणों से बातचीत करने के उपरांत दो संदिग्धों को हिरासत में कर लिया, जिनके नाम विजय कुमार और छंगू है ,जो कि नाटौली कला के निवासी हैं, इनके पास से चोरी के कुछ सामान भी मिले हैं ,ये दोनो तीन घरों मैं शेध काट चुके थे, शुक्रवार की रात को, स्थानीय लोगों का कहना है, कि आये दिन छूट-पुट चोरी की घटना होती रहती है, पर उसका खुलाशा नही हो पाता ।चीफ ब्यूरो अरुन मिश्रा