*गौ सचिव ने निकलवाया कुए में गिरी गाय को बाहर*
महाराजपुर थाना क्षेत्र के डोमनपुर के मजरा डॉ फार्म गांव में खेत मे चर रही गाय घास चरने के दौरान अचानक गहरे कुएं में गिर गई जिसकी सूचना मिलते ही पहुंचे गौ सचिव गुन्जन सिंह के द्वारा पिआरवी पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुँची पुलिस व ग्रामीणों की मदद से गौवंश को कुएं से बाहर निकलवाया गया। गौ सचिव ने बताया कि हमारी संस्था राधे कृष्ण गौसेवा गौशाला समिति के द्वारा गौवंशो की सुरक्षा व्यवस्था के साथ साथ निशुल्क इलाज आज तकरीबन 8 सालो से की जा रही हैं । गौवंशो को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नही होने देते चाहे वो गौशाला में हो य रोड में घायल गौवंशो का मुफ्त इलाज करवाया जाता है।।
कानपुर से ब्यूरो प्रमुख हरीशंकर कुशवाहा की रिपोर्ट