ग्रामीण स्तर पर भी मनाया गया महिला दिवस गोसाईगंज सुल्तानपुर गोसाईगंज थाना क्षेत्र के उमरी मिश्रराने ग्राम सभा में महिला दिवस के उपलक्ष में संतराम मिश्रा चेयरमैन क्लब मेंबर एल आई सी के घर पर महिलाओं को महिला दिवस के बारे में जागरूक किया गया और मुंह मीठा कराया गया इस मौके पर भर्ती पुर ग्राम सभा के सुभाष सोनी, नेशनल एंटी करप्शन के जिला महासचिव अरुण मिश्रा ,एंटी करप्शन के सूरज विश्वास ,एन्टी करप्शन के शिवम शुक्ला, tv24 बीयूरो चीफ अमन पांडेयआदि अनेकों महिला उपलब्ध रहे सभी ने महिला के बढ़ते वर्चस्व के बारे में बताया और हमेशा सजग एवं सफल बनने के लिए कार्यरत रहने की बात की महिलाओं में महिला दिवस पर काफी उत्साह दिखी चीफ बीयूरो अरुण मिश्र NAC न्यूज चैनल सुल्तानपुर