ग्राम पंचायत सर्री में हुआ शिक्षक सम्मान समारोह
नैनपुर तहसील के ग्राम सर्री में 05 सितंबर डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णनन के जन्म दिवस में शिक्षको को समर्पित करते हुए। ग्राम पंचायत सर्री द्वारा आयोजित,सृजेता नवयुवक मण्डल सर्री, एवम खैरमाई नवयुवक मण्डल सर्री के सहयोग से ग्राम सर्री के समस्त सेवा निवृत्त शिक्षकों एवम ग्राम पंचायत सर्री अंतर्गत समस्त स्कूलों एवम आंगनबाड़ी में पदस्त वर्तमान शिक्षकों को तिलक वंदन कर श्री फल भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम पटेल श्री योगेश्वर सिंगौर जी रहे। विशिष्ठ अतिथि श्री गंगाराम जी सिंगौर,श्री नन्हे लाल जंघेला जी कार्यक्रम अध्यक्ष ग्राम पंचायत सरपंच श्री प्रेम लाल उइके जी के आतिथ्य में कार्य क्रम को आयोजित किया गया अंत मे कार्यक्रम का समापन कार्यक्रम अध्यक्ष की अनुमति से किया गया मंच का संचालन मुकेश सिंगौर ने किया।
N.A.C.C
मुकेश सिंगौर की रिपोर्ट
Nac न्यूज़ संवाददाता
अमन कुमार पटेल