बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट
आये दिन घटहो थाना अपने काले करतूतों के बजह से सुर्ख़ियो में बने रहते है । हाल ही में दलसिंह सराय अनुमंडल के घटहो थाना में दरोगा देवानंद ने नशे के हालत में लड़कियों के छेड़ छार के मामले वाले को जेल भेज दिया था, जिससे ग्रमीणो का गुस्सा पुलिस के प्रति शांत भी नहीं हुआ कि उसी थाने के मुंशीें के पद पर तैनात के के सिंह को शनिवार के सुबह अवैध वसूली के मामले में उजियारपुर थाना क्षेत्र के सहबाजपुर में ग्रमीणो ने जम कर धुलाई कर दिया ।वही पुलिस गाड़ी को भी छति ग्रष्त करने का कोशिश किया लेकिन मौके पर पहुचे उजियारपुर पुलिस और अन्य थाने ने लोगों को समझा बुझा कर शांत करते हुए बंधक बनाये पुलिस कर्मी को छुरा उजियारपुर थाने ले गए ।ग्रामीणों का आरोप है कि शराब माफियाओ व अवैध वसूली के मामले में के के सिंह आये दिन काफ़ी मशहूर थेऔर आगे ग्रामीणों ने जाहिर सी बात कहा है कि शहबाजपुर क्षेत्र उजियारपुर थाने में पड़ता है तो फ़िर घटहो पुलिस क्यों गया ऐसी कौन सी घटना के बारे में जानकारी मिली थी