*घरेलू कलह के चलते 2 महिला ने खाया जहरीला पदार्थ*
फतेहपुर चांदपुर थाना घरेलू कलह के चलते अलग-अलग क्षेत्र में महिला समेत दो लोगों ने जहर खा लिया। जिसमें इलाज दौरान एक महिला की मौत हो गई। जबकि युवक का उपचार चल रहा है।
चांदपुर थाने के बबई गांव निवासी अच्छेलाल सोनकर की 45 वर्षीय पत्नी सुशीला देवी ने गुरुवार की देर शाम घरेलू कलह के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। जिसे सीएचसी से स्वजन कानपुर के एलएलआर हास्पिटल लेकर गए जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। उधर जाफरगंज थाने के मौहारी गांव निवासी 25 वर्षीय रूपेश पांडेय ने जहर खा लिया। हालात खराब होने पर इलाज के लिए सीएचसी लाया गया, जहां से चिकित्सक ने उसे कानपुर रेफर कर दिया है।
फतेहपुर बिंदकी प्रभारी दीपक कुमार की रिपोर्ट