●घर के सामने बंधे जानवर की मारपीट करने को लेकर दो पक्षों में विवाद● कोतवाली क्षेत्र के रेवना चौकी अंतर्गत इछौली गांव में घर के सामने बंधे जानवर की मारपीट को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया .जिसमें से दूसरे पक्ष के कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं .वही पीड़ितों ने कोतवाली में शिकायत करते हुए न्याय की मांग की है. जानकारी के अनुसार इछौली गांव में घर के सामने बंधे जानवर की मारपीट को लेकर दो पक्षों में विवाद में दूसरे पक्ष के लोगों को गंभीर चोटें आई. पीड़ितो द्वारा बताया गया घर के सामने रहने वाले संजय, मोनू, सोनू, तारा, राहुल, रूबी आदि ने घर में घुसकर उनके बच्चों, बुजुर्ग एवं महिलाओं के साथ मारपीट की और धमकी देते हुए भाग निकले. वहीं पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देते हुए न्याय की मांग की है। कानपुर घाटमपुर से संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट