*घाटमपुर तहसील क्षेत्र के सभी प्रमुख कस्बे में लॉक डाउन की खुले आम उड़ाई जा रही धज्जियां
*
कानपुर घाटमपुर जहां केंद्र एवं राज्य सरकार की तरफ से तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए सावधानी बरतने के निर्देश लगातार दिए जा रहे हैं. वही घाटमपुर तहसील के विभिन्न कस्बों में सप्ताहिक लॉक डाउन की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. जहां शनिवार व रविवार को तहसील क्षेत्र के सभी छोटे-बड़े कस्बों में दुकानें खोलकर दुकानदारी की जा रही है. वहीं आम राहगीर भी मास्क से दूर होता नजर आ रहा है .शनिवार को भी तहसील क्षेत्र के विभिन्न कस्बे क्षेत्र में यह नजारा देखने को मिला. जहां विभिन्न बाजारों की बात छोड़िए मुख्य हाईवे के किनारे अधिकतर दुकानें खुली पाई गई. वही अंदरूनी बाजारों में भी दुकानदार दुकानदारी करते नजर आए. कहना होगा कि साप्ताहिक लॉकडाउन केवल मौखिक एवं अधिकारिक घोषणा के अलावा कुछ भी नहीं रह गया है. जहां आम आदमी बगैर मास्क अपने दिनचर्या के कार्य निभा रहा है.वही जिम्मेदारी सब कुछ देखने सुनने के बावजूद शांत बैठे हुए हैं. ऐसे में सरकार द्वारा जताई जा रही तीसरी लहर की संभावना को कैसे काबू किया जाएगा यह तो भविष्य की बात है पर हालात जरूर निराशाजनक है।.
कानपुर घाटमपुर से जिला संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट