*घाटमपुर तहसील सभागार में तहसील दिवस का आयोजन*
कानपुर घाटमपुर स्थित तहसील सभागार मे तहसील दिवस का आयोजन उपजिलाधिकारी अरुण कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में किया गया. जहां पर फरियादियों की समस्याओं को अधिकारियों ने सुना और उनका निस्तारण के लिए अधिकारियों को आदेशित किया. तहसील दिवस में घाटमपुर खंड विकास अधिकारी एसएन सिंह के अलावा पतारा खंड विकास अधिकारी ज्ञानेंद्र मिश्रा शामिल हुए और फरियादियों की शिकायत सुनने के साथ-साथ उनका निस्तारण का भी अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया .तहसील दिवस में कुल 96 शिकायतें प्राप्त हुई. जिसमें 39 शिकायतें राजस्व विभाग की प्राप्त हुई, वहीं 35 शिकायतें पुलिस विभाग, 7 शिकायतें विकास विभाग , विद्युत विभाग दो ,नगरपालिका दो, आपूर्ति विभाग दो, स्वास्थ्य विभाग, चकबंदी, लोक निर्माण विभाग एवं कृषि विभाग की 1-1 शिकायतें प्राप्त हुई. जिनमें से केवल 2 शिकायतों का मौके पर निस्तारण हो सका. तहसील दिवस में कुष्मांडा नगर मोहल्ले में सार्वजनिक पार्क को लेखपाल के इशारे पर दबंगों को नापने के विरोध में आज दर्जनों स्थानीय लोगों ने तहसील परिषद में आयोजित तहसील दिवस में एक शिकायती पत्र देकर लेखपाल के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है. जिस पर उपजिलाधिकारी अरुण कुमार श्रीवास्तव ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।.
कानपुर घाटमपुर से संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट