घूसखोर को पकड़वाइये-50 हजार का इनाम ले जाइये, नीतीश सरकार का नया ऑफर

0
941

बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट

पटनाः चुनावी साल में नीतीश कुमार ने मान लिया है कि बिहार में घूसखोरी उनके नियंत्रण से बाहर हो गयी है। लिहाजा सरकार ने आम जनता को ऑफर दिया है। घूसखोर कर्मचारी या अफसर को पकड़वाइये और इनाम में 50 हजार रूपये ले जाइये। इस ऑफर को आज बकायदा कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दे दी गयी।

कैबिनेट की बैठक
नीतीश कैबिनेट की बैठक में आज कुल 16 एजेंडा पर लगी मुहर लगी। इसमें सबसे ज्यादा अहम था घूसखोर पकड़वाने पर इनाम का फैसला।सरकार ने घूसखोरों को पकडवाने के लिए अपने नये ऑफर को मंजूरी दी है।

देखिये क्या सब है इस ऑफर में
घूसखोर कर्मचारी-अधिकारी को पकड़वाने वाले लोगों को राज्य सरकार  इनाम देगी
-1 हजार रुपये से लेकर 50 हजार रूपये तक का दिया जायेगा इनाम

-घूसखोर को पकड़वाने वाले व्यक्ति के नाम पता को छिपा कर रखा जायेगा. सरकार इसमें पूरी गोपनीयता बरतेगी

घूसखोर पकड़वाओ अभियान के लिए राज्य सरकार ने पुरस्कार कोष का गठन किया है। इससे ही लोगों को इनाम दिया जायेगा।

घूसखोर के खिलाफ गवाही की नौबत आयी तो सरकार कोर्ट आने- जाने का खर्च भी देगी
गवाही के लिए ट्रेन का भाड़ा तो मिलेगा ही, खाने-पीने के लिए प्रतिदिन 200 रूपया भी मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here