घैलाढ़:-जनवितरण प्रणाली के विक्रेता धर्मेद्र कुमार ने आज मुफ्त मे बाटा चावल।

0
437

बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट

जनवितरण प्रणाली के विक्रेता धर्मेद्र कुमार ने आज मुफ्त मे बाटा चावल।
घैलाढ़
प्रखंड क्षेत्र के रतनपुरा गांव वार्ड नंबर 4 में पीडीएस डीलर धर्मेद्र कुमार ने बिहार सरकार के दिशा निर्देश के अनुसार पंचायत शिफिटिंग में हर व्यक्ति को मुक्त में अनाज वितरण किया गया ।इस दौरान उन्होंने कहा कि अभी बिहार और पूरा विश्व में कोरोना वायरस का महामारी बीमारी को लेकर सोशल डिस्टेंसिग के पालन के अनुरूप लगातार सभी कार्ड धारकों को वितरण सोशल डिस्टेसिग के साथ वितरण किया जा रहे है । जन प्रणाली धारकों से अपील करते रहे की घैलाढ मुख्यालय के लगभग सभी जनवितरण प्रणाली के विक्रेता लगातार इस कोरोना वायरस की महामारी जैसे समय में भी हमलोग आम जनों की सेवा में लगे है ताकि कोई भी परिवार भूखा न रहे उन्होंने कहा भीड़ ना लगाएं और सोशल डिस्टेंडिंग का ख्याल रखें ।वही उन्होंने ये भी कहा कि यह बिहार सरकार के तरफ से हर व्यक्ति को अनाज मुफ्त में दी जाएगी लोग घबराए नहीं अनाज सबको मिलेगा बाड़ी बाड़ी आए और अपना अनाज लेकर जाएं । उनहोंने कहा भीड़ नहीं लगाना है,साबुन से हर आधा घंटे पर अपना अपना हाथ धोते रहे,हाथ मिलाने की जगह हाथ जोड़कर प्रणाम करे,हमेशा माक्स का प्रयोग करे और लोग घर से तभी निकले जब बहुत जरूरी काम हो इसी में सबका भलाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here