*चंद दिन मे होली का त्योहार,बाजार मे मिलावटी खोये की बहार
*सोये पडे जिम्मेदार,हो रहा स्वास्थ से खिलवाड़*
होली के त्योहार के चंद दिन बचे हैं मिलावटी खोए का बाजार में बोलबाला देखा जा रहा है, वही जिम्मेदार सोए पड़े हुए हैं और लोगों के स्वास्थ्य से लगातार खिलवाड़ हो रहा है, बता दे होली के समय खोए की मांग एकाएक बढ़ती है,जहा उत्पादन कम है और बाजार में मांग ज्यादा है, जिसका फायदा इन दिनों अवैध रूप से चल रही खोए की भट्टियों के संचालक उठा रहे है और लोगो के स्वास्थ से खिलवाड़ करने मे लगे हुए है,तहसील क्षेत्र मे खोये की भट्टियों की भरमार है,बताते चले कि घाटमपुर के गाव-गाव बनने वाला मिलावटी खोया भारी तादात मे कानपुर की मंडियों मे जाता है,पर खाद्य विभाग की लापरवाही के चलते मिलावटी खोये की खपत तहसील के अलावा कानपुर शहर मे भी की जा रही है,जिस पर विभाग की नजर नही है या ये कह सकते है कि आवैध भट्टियों से मिलने वाली भारी रकम के चलते सब कुछ देखने सुनने के वावजूद अनजान बने हुए है।
*ऐसे पहचाना जाता है मिलावटी खोया*कानपुर से संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट