*चकेरी में दबंगो ने महिला को घरमे घुसकर मारा, चौकी पुलिस ने टरकाया*
*अहिरवां इलाके के मवइया गांव का मामला
*
कानपुर चकेरी के अहिरवां इलाके में एक परिवार की महिला को पड़ोस में रहने वाले नशेबाज दबंग और उसकी बेटी और बेटो ने घर मे घुसकर जमकर पीटा और सिर फोड़ दिया।पीड़ित परिवार की ओर से अहिरवां चौकी में शिकायत करने पर टरका कर भगा दिया बाद में पीड़ित की ओर से चकेरी में मामले की शिकायत की गई लेकिन आरोप है कि पुलिस ने केवल एनसीआर दर्ज कर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जिसका फायदा उठाकर दबंग और उसके घर के लोग लगातार प्रताड़ित कर रहे है।
मवइया की रहने वाली रूबी पांडेय पत्नी दीपक पांडेय ने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाला कपूर पांडेय दबंग किस्म का व्यक्ति है और आए दिन शराब पीकर गाली गलौज करता है बीती 24 जुलाई को भी दोपहर में गाली गलौज कर रहा था जिसका विरोध करने पर सास निशा पांडेय को कपूर और उसकी बेटी लक्ष्मी आदि ने घर मे घुसकर जमकर पीटा जिसमे निशा का सिर भी फट गया ।बकौल रूबी उन लोगो ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी और फिर अहिरवां चौकी गए लेकिन चौकी पुलिस ने उन लोगो को टरका कर भगा दिया।इसके बाद चकेरी थाने में मामला दर्ज हुआ लेकिन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की।पीड़ित परिवार का आरोप है कि आरोपी कपूर पांडेय की बेटी लक्ष्मी भी दबंग किस्म की महिला है और उसका चौकी के पुलिस कर्मियों संग उठना बैठना है जिसकी वजह से चौकी पुलिस का दबंगो को संरक्षण प्राप्त है और ये बात लक्ष्मी पूरे मोहल्ले में भी सरेआम बोलती है।घटना के लगभग एक महीना बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपियों पर कार्यवाही नही कर रही है जिसकी वजह से पीड़ित परिवार अधिकारियों और न्यायालय के चक्कर लगाने को मजबूर है
कानपुर से जिला संवाददाता विक्रम सिंह की रिपोर्ट