●चारा मशीन की चपेट पर आकर कटा था युवक का हाथ, पड़ोसी द्वारा वादे से मुकरने पर पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार● पतारा चौकी अंतर्गत एक गरीब आदमी को किसी की सहायता करना भारी पड़ गया .जहां चारा मशीन में चारा काटते समय युवक का हाथ कट गया. वहीं पड़ोसी द्वारा पहले किए गए आश्वासन के बाद पड़ोसी द्वारा वादे से पलटने के चलते व्यक्ति को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार बरनाव गांव निवासी सर्वेश केवट पुत्र राजाराम ने बताया कि वह भूमिहीन किसान है और लोगों के यहां मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का पेट पालता है आगे उसने बताया कि 20 फरवरी को गांव के ही ट्रैक्टर मालिक सुंदरलाल के यहां रोज की तरह उसके बुलाने पर चारा मशीन में चारा काटने का काम कर रहा था. जहां उसका हाथ चारा मशीन में आने की वजह से आधा हाथ कट गया .वहीं दुर्घटना होने पर ट्रैक्टर मालिक सर्वेश कुरील ने गांव वालों के सामने पीड़ित को ₹50000 एवं साल भर का राशन साथ में पान मसाला की दुकान खुलवाने का आश्वासन दिया था. जिसकी वजह से उसने पहले कोई पुलिस कार्रवाई नहीं की थी पर कुछ दिन बाद ही सुंदर लाल अपनी बातों से पलट गया और कोई भी सहायता उसने नहीं की .जिसके बाद पीड़ित व्यक्ति पतारा चौकी में शिकायती पत्र दिया था पर कोई कार्यवाही ना होने के चलते उसने कोतवाली में दुबारा शिकायती पत्र देते हुए न्याय की मांग की है।. कानपुर घाटमपुर से संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट