चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री का जनपद भ्रमण कार्यक्रम 28 नवम्बर को।
सुलतानपुर 27 नवम्बर/ चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु विभाग, उ0प्र0 जय प्रताप सिंह का जनपद भ्रमण कार्यक्रम 28 नवम्बर को प्रस्तावित है। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री जी पूर्वान्ह 10 बजे किसान सहकारी चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारम्भ करेंगे। 11 बजे ग्राम सिरवारा में स्थित वृहद गो संरक्षण केन्द्र का उद्घाटन करेंगे। अपरान्ह 01 बजे जिला पंचायत परिसर में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे। 03ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में कानून व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे।