नेशनल एन्टी करप्सन ऑपरेशन कमिटी ऑफ इण्डिया जिला कार्यालय गया के द्वारा बाल दिवस के शुभ अवसर पर बिहार के गया जिला में मानव भारती पब्लिक स्कूल, शाखा काली बाङी-गया में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इस प्रतियोगिता में कक्षा I से V के छात्र/छात्राओं भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता में अच्छे श्रेणी लाने वाले छात्र/छात्राओं के साथ- साथ हरेक कक्षा एक शिक्षक/शिक्षिका को भी नेशनल एन्टी करप्सन ऑपरेशन कमिटी ऑफ इण्डिया-गया उन्हें पुरस्कार एवं प्रमाण – पत्र से सम्मानित करेगी। यह प्रतियोगिता गया जिला अध्यक्ष अभिजित कुमार एवं जिले के सभी पदाधिकारियों द्वारा किया जायेगा।
