*चूड़ी पहनने गयी महिला के साथ दुकानदार द्वारा अभद्रता*
कानपुर घाटमपुर कोतवाली मुख्य चौराहे के पास चूड़ी की दुकान लगाए व्यक्ति द्वारा महिला ग्राहक के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है. आरोप हैं कि रुपए के लेन-देन को लेकर दुकानदार द्वारा महिला ग्राहक के साथ मारपीट एवं अभद्रता की गई है. जानकारी के अनुसार जनपद हमीरपुर के कुसमरा निवासी रानी पत्नी रघुनाथ चमार अपनी बेटी की ससुराल बीरपुर जा रही थी. घाटमपुर चौराहे में उतर कर महिला द्वारा मुख्य चौराहे के कानपुर रोड स्थित कॉर्नर में चूड़ी की दुकान में चूड़ी पहनने के लिए गई .जहां दुकानदार शिव कुमार अवस्थी से महिला द्वारा 20 ₹ दर्जन के हिसाब से दो दर्जन चूड़ियां ली गई. महिला द्वारा दुकानदार को ₹100 का नोट दिया गया. आरोप है दुकानदार ने ₹40 वापस किए. जिस पर महिला द्वारा ₹20 और मांगे गए. दुकानदार द्वारा ₹20 को लेकर बेवजह वाद विवाद किया गया और महिला को अशब्द कहते हुए उस पर लात घुसो से हमला कर दिया. जिस पर महिला गिरकर कराहने लगी. बाद में महिला द्वारा अपने परिजनों को बुलाया गया. जिनके साथ महिला कोतवाली पहुंची और पुलिस से शिकायत की पुलिस ने महिला को मेडिकल के लिए भेज कर शिकायती पत्र लेते हुए उक्त दुकानदार के खिलाफ कार्यवाही पर जुटी हुई है।.
कानपुर घाटमपुर से संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट