*चोरी कर भाग रहे चोर को ग्रामीणों ने पकड़ा, लाखों का माल लेकर चोर के दो साथी फरार
*
कानपुर घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के अकबरपुर झबैया गांव में चोरी कर भाग रहे तीन बदमाशों में एक बदमाश को सक्रिय ग्रामीणों ने पकड़ लिया. वही उसके दो साथी चोरी किए हुए लाखों के जेवर सहित मौके से फरार होने में सफल हो गये. जानकारी के अनुसार अकबरपुर झवैया निवासी रामप्रकाश पुत्र गंगाचरण ने कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि 23 जून की देर रात 2:30 बजे वह अपने खेतों की खड़ी फसल की रखवाली कर के घर आया था. उसी समय भदौली थाना घाटमपुर निवासी नवीन कुमार पुत्र सियाराम कुशवाहा व उसके साथी पंकज पुत्र मुखिया निवासी ग्राम पूरनपुर मजरा अकबरपुर झावैया व सुरजीत पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम भदौली उसके घर में घुसकर कमरे का ताला तोड़कर बक्से में रखे जेवरात मंगलसूत्र सोने का वजन 5 ग्राम व 1 जोड़ी बाला सोने का वजन 5 ग्राम, पायल चांदी की वजन ढाई सौ ग्राम व ₹10000 नगद बक्से का ताला तोड़कर तीनों व्यक्ति रामप्रकाश के घर से चोरी करके निकल रहे थे. जिससे राम प्रकाश के द्वारा शोर मचाने पर ग्रामीणों ने नवीन कुमार को पकड़ लिया पर उसके दो साथी रुपए व जेवरात लेकर भाग जाने में सफल रहे. राम प्रकाश द्वारा सूचना 112 नंबर पर दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस नवीन को कोतवाली ले कर आई. वही रामप्रकाश ने शिकायती पत्र देते हुए नवीन के साथी पंकज व सुरजीत के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।.
कानपुर घाटमपुर से संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट