कौशांबी पुलिस ने चोरी-लूट की कई घटनाओं का पर्दाफाश किया है। भट्टा संचालक से हुई ढाई लाख रुपये लूट की वारदात का मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने दो बदमाशो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट की 61 हजार रुपये रकम व एक तमंचा बरामद किया है। इसी तरह चरवा कोतवाली पुलिस ने भी इलाके में चोरी की कई घटनाओं का खुलासा किया है। पुलिस ने चार शातिर चोरो को पकड़ा है। पकड़े गए चोरो के निशानदेही पर पुलिस ने सोने चांदी के जेवरात समेत कई कीमती सामान बरामद किया है। अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस ने चोरी लूट की कई घटनाओं का पर्दाफाश किया है। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाई की जाएगी।