चोरों के हौसले बुलंद एक ही गांव के दो घरो मे चोरो ने धावा बोला
*
कानपुर घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के सीहूपुर गांव में देर रात अज्ञात चोरों ने एक ही गाँव के दो अलग-अलग घरों में छत के रास्ते प्रवेश होकर नगदी सहित लाखों के जेवरात पार कर दी जानकारी के अनुसार भोलेनाथ , व चंद्रपाल के घर में देर रात छत के रास्ते से प्रवेश हुए चोरों ने बक्से में रखे 45 हजार रुपये व लाखों कीमत के जेवरात पार कर दिया चोरी की घटना की जानकारी जब गृह स्वामियों को हुई तो होश उड़ गए वहीं गृह स्वामियों ने ग्रामीणों की मदद से स्थानीय पुलिस को सूचना दी वहीं डायल 112 की पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच पड़ताल की पीड़ित से लिखित शिकायत मिलने के आधार पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है वह जल्द से जल्द चोरों को पकड़ने की बात कही है ।
कानपुर से जिला संवाददाता विक्रम सिंह की रिपोर्ट