चोरों ने दो कमरों के ताले व कुंडे काटकर लाखों के जेवरात सहित नगदी किया पार परिवार के सदस्य सोते रहे
कानपुर घाटमपुर थाना क्षेत्र के गांव कोरिया में लाखों के जेवरात सहित नकदी अज्ञात चोरों द्वारा दो कमरों के ताले व कुंडे काटकर पार कर ले गए
बताया जाता है कि घाटमपुर थाना क्षेत्र ओरिया गांव के निवासी लालजी दुबे अपने पूरे परिवार सहित दूसरी छत पर सो रहे थे इसी का फायदा उठाकर अज्ञात चोरों ने आंगन में प्रवेश होकर दो कमरों के ताले व कुंडे काटकर लाखों के सोने चांदी के बने जेवरात चोरों ने पार कर दिया जब सुबह नींद खुलने पर देखा तो दो कमरों के ताला कुंडे कटे हुए मिले और अंदर अलमारी बक्से के ताले तोड़कर सोने चांदी के आभूषण एवं नकदी सहित अज्ञात चोरों ने पार कर ले गए इस सूचना पर गांव के लोग काफी संख्या में एकत्र हो गए और सूचना पर घाटमपुर थाना पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल करने के बाद आगे कार्यवाही में जुटी
कानपुर से जिला संवाददाता विक्रम सिंह की रिपोर्ट