*चोरों ने दो घरों को बनाया निशाना, लाखों का माल किया पार*
घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के राठीगांव गांव में बीती देर रात अज्ञात चोरों ने दो घरों को अपना निशाना बनाया, जहां से चोर दरवाजे का ताला तोड़कर घर के अंदर दाखिल हुए और घर के अंदर रखी अलमारी तथा बक्सों का ताला तोड़कर उसमें रखे लाखों के जेवर तथा नकदी लेकर फरार हो गए, सुबह जानकारी होने पर परिजनों के होश गुम हुए, सूचना पुलिस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की है, घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के राठीगांव निवासी प्रमोद साहू के अनुसार वह पोस्ट ऑफिस में ड्यूटी करते हैं, मंगलवार दोपहर घाटमपुर कोतवाली मे शिकायती पत्र देते हुए बताया कि वह पोस्ट ऑफिस के काम से बाहर गए हुए थे,वापस घर लौटने पर घर पर चोरी जानकारी हुई, वहीं उसके पड़ोसी ने बताया कि उसकी पत्नी अकेले थी, जो घर की छत पर लेटी हुई थी, देर रात अज्ञात चोरों ने दरवाजे का कुंदा तोड़कर चोर घर के अंदर दाखिल हो गए और घर के अंदर कमरे में रखी अलमारी तथा बक्से का लॉक तोड़कर उसमें रखे लाखों के जेवर तथा नगदी चोरी कर फरार हो गए, जिसके बाद चोर पड़ोस में रहने वाले चंद्रपाल के यहां भी घुसे,जहां ताला तोड़कर घर के अंदर अटैची व बक्सा का ताला तोड़कर उसमें रखे जेवरात तथा नकदी चोरी कर ले गए, पीड़ितों ने घाटमपुर पुलिस से मामले की शिकायत की है, मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल की है, क्षेत्राधिकारी घाटमपुर तेज बहादुर सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है, घटना की जांच की जा रही हैं,जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। कानपुर से जिला ब्यूरो चीफ बिपिन कुमार की रिपोर्ट