● घाटमपुर, कानपुर नगर● चौकी प्रभारी घाटमपुर बने कानपुर शहर में चकेरी थाने के अतिरिक्त निरीक्षक अपराध● घाटमपुर चौकी में तैनात चौकी प्रभारी रोहित तिवारी को चकेरी थाने में अतिरिक्त निरीक्षक अपराध के पद पर पदोन्नति दी गई है. ज्ञात रहे चौकी प्रभारी घाटमपुर रहे रोहित तिवारी कस्बे में तैनाती के दौरान अपने शानदार व्यवहार व कार्य के चलते हमेशा सबके प्रिय रहे. वही घाटमपुर चौकी में पुलिस लाइन से सुखवीर सिंह की चौकी प्रभारी घाटमपुर के रूप में नियुक्ति की गई है।. कानपुर घाटमपुर से संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट