*छठ पूजा के साथ महिलाओं ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्ध्य,की पूजा अर्चना*
छठ पूजा का चार दिवसीय त्यौहार 10 नवंबर को पूजा के तीसरे दिन संध्या अर्ध्य के नाम से जाना जाता है. त्यौहार में पूरे दिन उपवास रखते हुए शाम को संध्या अर्ध्य को भगवान सूर्य एवं उनकी पत्नी उषा को अर्ध्य चढ़ाने के लिए कुष्मांडा देवी के तालाब में इकट्टा हुए .जहां पर भारी भीड़ देखने को मिली एवं व्रती महिलाओं ने डूबते हुए सूर्य भगवान को जल अर्पण कर अपने परिवार के लिए आशीर्वाद मांगा. जहां डूबते सूर्य को अर्ध देने के लिए महिलाये उत्साहित दिखी. वहीं पर छोटे छोटे बच्चे एवं उनके साथ आए पुरुष परिजनों ने पटाखे छुड़ाकर त्यौहार का आनंद लिया. बताते चलें छठ पूजा के चौथे दिन यानी कल उषा अर्ध्य के नाम से जाने जाने वाले त्यौहार का अंतिम दिन है. इस दिन भक्त महिलाएं सूर्य एवं उनकी पत्नी उषा को अर्ध्य देने के लिए भी कुष्मांडा देवी मंदिर के तालाब में इकट्टा होंगे. उगते हुए सूर्य को अर्घ देने के साथ ही एवं छठ पूजा का प्रसाद खाने के बाद व्रत समाप्त होगा।. कानपुर से
![]()
जिला संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट