*जंगल से भटक कर आए हिरण पर खूंखार कुत्ते हुए हमलावर, किसानों ने बचाई हिरण की जान*
विश्व पशु कल्याण दिवस के मौके पर साढ़ थाना क्षेत्र के गोपालपुर ग्राम पंचायत के मजरा पचनगढ़ में ग्रामीणों ने जंगल से भटक कर आए एक किरण के ऊपर हमलावर कुत्तों से जान बचाकर विश्व पशु कल्याण दिवस को साकार किया. जानकारी के अनुसार साढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत गोपालपुर के मजरा पचनगढ़ में सुबह के वक्त एक हिरण भटक कर बस्ती की ओर आ गया. जिसे देखते ही गांव के जंगली जानवर एवं कुत्ते उक्त हिरण पर हमलावर हो गए. खेतों से घर लौट रहे किसानों ने हमलावर कुत्तों को दूर भगा कर हिरण की रक्षा की. वहीं ग्रामीणों द्वारा वन विभाग की टीम को भी सूचित किया गया है. ज्ञात रहे 4 अक्टूबर को विश्व पशु कल्याण दिवस के रूप में मनाया जाता है. ऐसे दिन ग्रामीणों द्वारा किसी पशु की रक्षा कर उस दिवस को सार्थक किया गया है।. कानपुर घाटमपुर से संवाददाता विक्रम सिंह की रिपोर्ट