कौशांबी उत्तर प्रदेश भरवारी रेलवे आरपीएफ के एस आई ए एस धोनी अपने जवानों को लेकर रेलवे परिसर और आने जाने वाली सवारी ट्रेनों को चेक करते रहे नेशनल एंटी करप्शन के कैमरे ने उनकी सफलता को रेखा की रेलवे परिसर में कोई भी मोटरसाइकिल यहां तक कि कूड़ेदान के डिब्बे में भी उनकी निगाह रही जिसे वह अपने सिपाही के माध्यम से चेकिंग करते दिखे और पीपल परिषद में जो प्राइवेट वाहन खड़े हुए थे उनकी भी चेकिंग करते रहे उनके कुशल नेतृत्व में उनके सिपाही रमेश यादव J N Yadav और संतोष यादव जो कि सतर्कता टीम में आगे दिख रहे थे और अपने एसआई के कुशल नेतृत्व में जगह-जगह चेकिंग करते दिखे नेशनल एंटी करप्शन न्यूज़ कौशांबी ब्यूरो चीफ राजेश कुमार श्रीवास्तव