जनता दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया का कौशांबी में हुआ स्वागत कौशांबी उत्तर प्रदेश लोकतंत्र में आने के बाद राजा आयो जनता के बीच जनता ने उन का तहे दिल से किया स्वागत और जनता अपने मतों का दान देने के लिए राजा की कर रहे हैं जय जय कार जैसा कि आप फोटो चित्र में देख रहे हैं कभी राजा के सामने लोग हाथ जोड़कर अपनी फरियाद करते थे आज राजा जनता के सामने अपने हाथ जोड़कर जनता की सेवा करने का मीणा उठाकर आज वह जनता के बीच में आए हैं और आने वाले 2019 लोकतंत्र के चुनाव में अपने द्वारा चयन किए गए अपने पार्टी प्रत्याशी श्री शैलेंद्र को जनता का प्रेम और आशीर्वाद के लिए जगह जगह कौशांबी में नुक्कड़ सभाएं कर जनता के बीच में अपना पार्टी का नाम दर्ज करा रहे हैं और जनता की नजरों में शैलेंद्र को सबसे स्वच्छ छवि का नेता बताया जा रहा है पूर्व में भी शैलेंद्र इसी कौशांबी से समाज वादी पार्टी से सांसद थे।
राजेश श्रीवास्तव नेशनल एंटी करप्शन न्यूज़ कौशांबी उत्तर प्रदेश