- *जन सेवा केंद्र में शटर तोड़कर लाखों की चोरी

*
कानपुर नरवल साढ थाना के बिरहर चौकी क्षेत्र अंतर्गत बिरहर चौराहे पर बीती रात शातिर चोरों ने जन सेवा केंद्र की दुकान का शटर उठाकर लाखों का सामान लेकर मौके से फरार हो गए .जानकारी के अनुसार बिरहर निवासी सुधीर सिंह पुत्र रणजीत सिंह बिरहर चौराहे पर सहज जन सेवा केंद्र के नाम से दुकान खोले हैं. बीती रात शातिर चोरों ने उसकी दुकान का शटर उठाकर दुकान के अंदर से लैपटॉप, प्रिंटर, बैटरी, इनवर्टर समेत लगभग ₹1.50 लाख का सामान चोरी कर फरार हो गए. वही पीड़ित द्वारा सूचना चौकी बिरहर में देते हुए चोरों को जल्द से जल्द पकड़ने का निवेदन किया गया है।
कानपुर से जिला संवाददाता विक्रम सिंह की रिपोर्ट