*जन सेवा केंद्र संचालक के ऊपर जानलेवा हमला*
कानपुर साढ़ थाना क्षेत्र के भीतर गांव कस्बे में जन सेवा केंद्र खोले एक दुकानदार के ऊपर कुछ दबंगों द्वारा जानलेवा हमला किया गया एवं नगदी लूट ली गई. प्रार्थी के द्वारा सांढ थाना मे शिकायती पत्र देते हुए न्याय की मांग की गई है. जानकारी के अनुसार गुगरा गांव निवासी शशि बिंदु पुत्र स्वर्गीय राधेलाल भीतर गांव कस्बे में जन सेवा केंद्र खोले हुए हैं. शुक्रवार लगभग 2:00 बजे जितेंद्र उर्फ पुत्तन पुत्र स्वर्गीय राम कृष्ण ,रामचरण पुत्र रामस्वरूप ,अरविंद उर्फ छेदा पुत्र राम कृष्ण, रामशरण पुत्र रामस्वरूप शिवम उर्फ भूरा पुत्र रमेश अचानक दुकान में लाठी-डंडों से लैस होकर आए और युवक के ऊपर हमला कर दिया. मौके पर मौजूद दिलीप कुमार पुत्र मूलचंद्र, राहुल पुत्र गुलाब सिंह ने प्रार्थी को बचाने का प्रयास किया. इस प्रयास में दबंगों द्वारा उक्त दोनों युवकों से भी मारपीट की गई. शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग इकट्ठे होने लगे. यह देखकर दबंगों ने शशि बिंदु की दुकान में रखे ₹1,90,000 गुल्लक से निकालकर धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए. वहीं उक्त युवक घायल अवस्था में थाना साढ़ पहुंचा जहां उसने शिकायती पत्र देते हुए न्याय की मांग की. पुलिस द्वारा युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीतरगांव मेडिकल के लिए भेजा गया एवं आगे की कार्यवाही में पुलिस जुटी हुई है।.
कानपुर से जिला संवाददाता विक्रम सिंह की रिपोर्ट